जापान: जापान में एक अनोखी डिश परोसी जा रही है. दरअसल इस डिश को परोसना का तरीका अनोखा है. जापानी सुशी को नग्न लड़कियों के शरीरी पर परोस कर खिलाया जाता है, इस कला को नैन्तइमोरीकहा जाता है.
नग्न महिलाओं पर डिश परोसना पुरानी परंपरा
जापानी परंपरा के अनुसार सुशी को बेहद कलात्मक रूप से नग्न महिलाओं के शरीर पर परोसा जाता है. इस कला का जन्म सामुराई योद्धाओं के काल में हुआ था. मान्यताओं के अनुसार युद्ध में जीत के बाद गीशा (जापानी नर्तकी) मनाया जाता था. जिसमे यह डिश पेश की जाती थी.
एक नैन्तइमोरी महिला के अनुसार उसे यह सब करने में किसी भी तरह की असहजता नहीं होती है. लोगो द्वारा कला का सम्मान किया जाता है. बेहद ही काम मौकों पर ग्राहक अश्लील कमेंट करते है. साथ ही मॉडल्स को कई-कई घंटो तक टेबल पर लेटे रहना पड़ता है. जब तक ग्राहक अपना खाना ना समाप्त कर ले.