मुंबई। जर्मन कार मैन्युफैक्चरर ऑडी की नई मॉडल ऑडी क्यू-5 लग्जरी कार के सेग्मेंट में के एक स्पेशल रेंज में भारतीयों की पहली पसंद बन गई है. हाल ही में भारत में लॉन्च की गई नई ऑडी क्यू-5 मॉडल की कार के लिए 500 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है. ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने कहा कि नई ऑडी क्यू-5 ने साबित किया है कि यह कार अपने सेगमेंट की लीडर है और भारत में एक विशेष रेंज की कार में यह बैस्टसेलिंग मॉडल बनने जा रही है. ऑडी क्यू-5 भारत में ऑडी के लिए बिक्री बढ़ाने वाली प्रमुख कार बन गई है.
ऑडी की विख्यात ‘क्वात्रो’-फोर व्हील ड्राइव युक्त ऑडी क्यू रेंज कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियों की सबसे ज्यादा मशहूर कार है. अंसारी ने कहा कि 2009 में भारतीय बाजार में आने के बाद से ऑडी क्यू-5 हमारे ग्राहकों पसंदीदा कार बन गई है. इसकी कीमत 53,25,000 रुपये से शुरू होती है.
नई ऑडी क्यू-5 की विशेषताएं:
– लंबाई-15.3 फुट, चौड़ाई- 6.2 फुट, ऊंचाई-5.4 फुट
– सिंगल फ्रेम ग्रिल, बड़े एयर इनटेक्स
– एलईडी हेडलाइट,डायनमिक रियर लाइट
– स्टील व ऐल्युमीनियम से निर्मित हल्की बॉडी
– इसमें सी.डी. (कोऐफिशियेंट ड्रैग) केवल 0.30 है, जो इस सैगमेंट में एक नया बेंचमार्क है
– 35 टीडीआई इंजन
– अधिकतम चाल 218 किलोमीटर प्रति घंटा
– महज 7.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।
-माइलेज- 17.01 किलोमीटर प्रति लीटर