वहीं, पंकज का अगला लक्ष्य सीनियर टीम में खेलने का है. पंकज अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां और कोच युक्तिनाथ झा को देते हैं. पंकज यादव रांची में क्रिकेट के सुपरस्टार हैं. पंकज धोनी और शेन वार्न को अपना आदर्श मानते हैं. बता दें कि आईसीसी अंडर-19 वर्ल्डकप का आयोजन 13 जनवरी से तीन फरवरी तक होना है. भारत ने तीन बार यह खिताब जीता है. भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने भी इतनी बार यह खिताब जीता है.