बड़ी खबर: धोखेबाज चीन-पाक पर 24 घंटे रहेगी अब मोदी की नजर, इसरो के सैटेलाइट करेंगे बॉर्डर, जिसमे है एक और...

बड़ी खबर: धोखेबाज चीन-पाक पर 24 घंटे रहेगी अब मोदी की नजर, इसरो के सैटेलाइट करेंगे बॉर्डर, जिसमे है एक और…

New Delhi : चीन और पाकिस्तान की सीमा पर लगातार हो रही घटनाओं के बीच भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। मोदी सरकार अब इन सीमाओं पर सैटेलाइट के जरिए नजर रखेगी। जिसके जरिए भारत के खिलाफ हो रही गतिविधियों पर ITBP, BSF को बिल्कुल रियल टाइम एरियल जानकारी मिल पाएगी। कहा जा रहा है कि इस पूरी गतिविधि पर नजर रखने के लिए दिल्ली-एनसीआर में मुख्यालय भी बन सकता है।बड़ी खबर: धोखेबाज चीन-पाक पर 24 घंटे रहेगी अब मोदी की नजर, इसरो के सैटेलाइट करेंगे बॉर्डर, जिसमे है एक और...अभी-अभी: राम रहीम के बाद अब बाबा रामदेव की बारी, इस महिला पत्रकार ने खोले बाबा रामदेव के ये बड़े राज…

गृहमंत्रालय के सूत्रों की मानें, तो इस सैटेलाइट सिस्टम को लेकर गृहमंत्रालय से साथ ITBP, BSF, SSB और ISRO के अधिकारियों के बीच बैठक हो चुकी है। साफ है अगर ये सिस्टम काम में आता है तो भारत-पाकिस्तान, भारत-बांग्लादेश, भारत-चीन, भारत-नेपाल बॉर्डर पर होने वाली घुसपैठ पर रोक लगेगी।

 

सिस्टम आने से डोकलाम जैसी घटनाओं, पाकिस्तान की ओर से लगातार आतंकवादियों की घुसपैठ और बांग्लादेश बॉर्डर से होने वाली तस्करी पर नजर रखी जाएगी। एनसीआर में बनने वाला मुख्यालय सीमाओं पर तैनात फोर्स के लिए कंट्रोल रुम के तौर पर वर्क करेगा। जिसके जरिए कई कमांड दिए जा सकेंगे।

 

बॉर्डर गार्डिंग करने वाले सुरक्षा बलों को क्या कहा होगा फायदा-

1। बॉर्डर पर हो रही गतिविधियों की रियल टाइम इमेज (डे एंड नाईट) मिल सकेगी।

2। सुरक्षा बलों को इंटेलिजेंस हासिल करना होगा आसान।

 

 3। सैटेलाइट पर लगे कैमरों से निर्धारित जगह को फोकस करके ऑपरेशन करने में मिलेगी मदद।

4। बॉर्डर पर कम्युनिकेशन के लिए भी करेगा मदद।

5। सेटेलाइट फ़ोन डेडिकेटेड बॉर्डर गार्डिंग फ़ोर्स के पास इस उपग्रह के जरिये मिल सकेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com