देखो-देखो यही है यही तो है हनिप्रीत

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत केदिल्ली में ही होने की बात पुख्ता साबित होती दिख रही है. सीसीटीवी फुटेज में राजधानी की एक सड़क पर हिजाब पहनी एक महिला तेजी से जाते हुए दिखी है. एक हाथ में उसने हैंडबैग ले रखा है. यह फुटेज उस वकील के घर के पास लगे सीसीटीवी से मिला है, जिसने दावा किया था कि हनीप्रीत कल उनसे मिलने उनके दफ्तर में आई थी. वकील के मुताबिक हनीप्रीत हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर कराने के लिए जरूरी कागजात पर साइन करने आई थी. समझा जाता है कि वकील के एक पड़ोसी ने यह फुटेज पुलिस को सौंप दी. मंगलवार सुबह करीब 7 बजे ग्रेटर कैलाश पार्ट-2 के एक घर पर पुलिस की टीम ने छापा मारा, लेकिन हनीप्रीत वहां नहीं मिली. यह घर राम रहीम का बताया जाता है. पंचकूला के पुलिस प्रमुख एएस चावला ने कहा कि अगर हनीप्रीत ने 30 अक्टूबर तक सरेंडर नहीं किया तो उसे भगोड़ा घोषित कर दिया जाएगा.

इधर, हनीप्रीत की अग्रिम जमानत याचिका पर मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. हनीप्रीत के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने देशद्रोह का मामला दर्ज किया हुआ है. पुलिस की कई टीमें हनीप्रीत की तलाश में जुटी हैं. देश के अलग-अलग शहरों के अलावा नेपाल तक में उसकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. हनीप्रीत का नाम उन 43 मोस्ट वांटेड की लिस्ट में टॉप पर है, जिनकी हरियाणा पुलिस को राम रहीम को रेप के मामलों में दोषी ठहराने जाने के बाद हुई हिंसा की घटनाओं के संबंध में तलाश है.

ये भी पढ़े: अभी-अभी: जमानत याचिका में बोलीं हनीप्रीत, कहा- ड्रग्स माफिया लेना चाहते हैं मेरी जान, तो कोर्ट ने कहा…

इससे पहले पुलिस ने हनीप्रीत के खिलाफ एक लुकआउट नोटिस जारी किया था. राम रहीम को पंचकूला की एक विशेष सीबीआई अदालत ने 25 अगस्त को दोषी ठहराया था. उसके बाद हरियाणा के पंचकूला और सिरसा जिलों में काफी हिंसा और आगजनी हुई थी, जिसमें 41 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com