हमारे आधुनिक देश में आज भी कुछ चीज़े है जो बदलने का नाम नहीं ले रही है,जैसे की लोगो की महिलाओ को लेकर वही घटिया और पुरानी सोच ठीक वैसे ही है जैसे पहली थी,आज भी कई लोग ऐसे है जो महिलाओ के पहनावे को उनके साथ हुई छेड़छाड़ का कसूरवार मानते है,बजाए अपनी घटिया सोच को ठीक करने की।आज तक हम आम जनता को ये समझ नहीं आरहा की की सरकार ऐसी अश्लील हरकते करने वालो के खिलाफ कोई सख्त नियम क्यों नहीं बना रहे है,वह सिर्फ अपने बड़े-बड़े बोल और झूठे भाषण देकर जनता को क्यों शांत करवा देते है।ऐसे दरिंदे सिर्फ इसी कारण खुले में घूम रहे है क्यूंकि सरकार उनको बढ़ावा दे रही है,इनके खिलाफ कोई सख्त कानून ना होने की वजह से ऐसे लोगो को ज्यादा बढ़ावा मिल रहा है।आज हम आपको एक घटना से रूबरू कराने जा रहे है,जिसमे कुछ दरिंदो ने एक महिला के साथ उसी के पति और बच्चो के सामने किया बलत्कार.इस वारदात को देख कर आपके रोंगटे खड़े होजाएंगे और हर एक इंसान को सोचने पर मजबूर कर देगा की कोई इंसान इतना कैसे गिर सकता है?आइये आपको इस पुरे मामले से कराते है रूबरू।जिसे जानने के बाद आपका इंसानियत शब्द से विश्वास उठ जाएगा।
#1. दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ऐसी वारदातें
इस घटना ने सिर्फ उत्तर प्रदेश के लोगो को नहीं बल्कि पुरे देश की जनता को एक बार फिर से ये सोचने पर मजबूर कर दिया है की आखिर ये देश में चल क्या रहा है,जहाँ राज्य मंत्री बड़े-बड़े दावे करके जनता को बेहला-फुसला कर अपना वोट हासिल कर लेते है,लेकिन ऐसे वादों पर कोई कानूनी प्रक्रिया नहीं की जाती,सिर्फ और सिर्फ भाषण के नाम पर जनता को एकत्रित कर वश में करना होता है।आखिर क्यों इस देश में महिलाओ को लेकर कड़े नियम नहीं बनाये जाते,जहाँ ऐसे दरिंदे बिना किसी से डरे अपनी गंदी हरकतों को आराम से अंजाम देने में लगे हुए है,इन्हे किसी का खौफ क्यों नहीं,सिर्फ इसी लिए क्यूंकि इन्हे पता है एक दो दिन जेल में जाने के बाद इन्होने वापिस बाहर ही आना है,तो क्यों न ऐसे काम और किए जाए।
#2. उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर की है ये घटना
यह घटना उत्तरप्रदेश की है,जहाँ एक महिला के साथ उसके बच्चे और पति के सामने कई दरिंदो ने मिलकर किया शारीरिक शोषण,हर बार की तरह इस बार भी एक और महिला चढ़ गई सूली पे और कोई नहीं था जो उसे इन दरिंदो के निशाने से बचा सके।दरअसल बताया जा रहा है इस महिला के साथ बन्दूक की नौक गले पर रख कर किया गया बलात्कार..और जब उसके साथ ये सब किया जा रहा था तो उसके पति और दूधपीती बच्ची सामने चींख रहे थे,लेकिन इन राक्षसों ने एक ना सुनी और घिनौनी हरकत को अंजाम दे दिया।
ये वाकया तब जब पति-पत्नी अपनी बच्ची को डॉक्टर के वहां से दिखा कर घर वापिस लौट रहे थे,तभी अचानक से हथियार बंध चार लोगो ने इनका रास्ता रोक लिया,पहले तो उन्होंने पति की पिटाई की,फिर महिला से बच्ची छीन लिया जिसके बाद एक शख्स उस बच्ची को दूर छोड़ आया जहाँ वह रोटी बिखलाती रही,लेकिन उन्होंने माँ को पकड़ा और कहा हमारे साथ चल वरना तेरी बच्ची को जान से मारदेंगे,ऐसी धमकी देकर वह माँ को गन्ने के खेत में ले गए और वहां उसके साथ किया गलत काम।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal