प्रत्येक देवी या देवता का नैवेद्य अलग-अलग होता है. यह नैवेद्य या प्रसाद जब व्यक्ति भक्ति-भावना से ग्रहण करता है तो उसमें विद्यमान शक्ति से उसे लाभ मिलता है.
जानिए इस चमत्कारी ज्योतिर्लिंग के बारे में
रविवार को ना करे मसूर की दाल का सेवन
आइये जानते है कौन से भगवान् को कौन सा नैवेद्य चढ़ाये –
1-शिवजी के नैवेद्य में तुलसी की जगह बेल और गणेशजी के नैवेद्य में दूर्वा रखते हैं.
2-विष्णुजी को खीर या सूजी का हलवे का नैवेद्य बहुत पसंद है.
3-शिव को भांग और पंचामृत का नैवेद्य पसंद है.
4-सरस्वती को दूध, पंचामृत, दही, मक्खन, सफेद तिल के लड्डू तथा धान का लावा पसंद है.
5-लक्ष्मीजी को सफेद रंग के मिष्ठान्न, केसर भात बहुत पसंद होते हैं.
6-दुर्गाजी को खीर, मालपुए, पूरणपोली, केले, नारियल और मिष्ठान्न बहुत पसंद हैं.
7-गणेशजी को मोदक या लड्डू का नैवेद्य अच्छा लगता है.
8-श्रीरामजी को केसर भात, खीर, धनिए का प्रसाद आदि पसंद हैं.
9-हनुमानजी को हलुआ, पंच मेवा, गुड़ से बने लड्डू या रोठ, डंठल वाला पान और केसर भात बहुत पसंद है.
10-श्रीकृष्ण को माखन और मिश्री का नैवेद्य बहुत पसंद है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal