पश्चिम बंगाल विधानसभा के उपाध्यक्ष सुकुमार हंसदा का बृहस्पतिवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में कैंसर के कारण निधन हो गया।

अस्पताल सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सुकुमार हंसदा 63 साल के थे।
विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने बताया कि हंसदा के इस साल के शुरू में प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित होने का पता चला और पिछले कुछ महीनों से उनका इलाज चल रहा था।
हंसदा झाड़ग्राम से दो बार के विधायक और पूर्व पश्चिमांचल उन्नयन मंत्री थे।
बनर्जी ने बताया कि उन्हें पहले शहर के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कुछ दिन पहले निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal