देश में बीते एक साल से कोरोना वायरस का कहर जारी है। देश में पिछले 24 घंटे में 40,715 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले हैं और 200 लोगों की संक्रमण से जान चली गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के रिकॉर्ड 40,715 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,16,86,796 पहुंच गए हैं। बता दें कि इससे पहले सोमवार पांच महीने में सर्वाधिक करीब 47 हजार नए मरीज मिले थे।
वहीं पिछले 24 घंटे में इस जानलेवा संक्रमण से 199 लोगों की जान गई है, इसी के साथ मरने वालों की संख्या 1,60,166 पहुंच गई है। बता दें कि कोरोना के दैनिक मरीजों और संक्रमण से मरने वालों की संख्या में सोमवार की तुलना में आज गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को कोरोना वायरस से 212 लोगों की मौत हो गई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 29,785 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। इसी के साथ देश में अब तक 1,11,81,253 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में सफल रहे हैं।
रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रह गई है। वहीं पिछले कई महीनों बाद कोरोना के सक्रिय मामले मार्च में एक बार फिर तीन लाख के पार पहुंच गए हैं, जबकि इससे पहले सक्रिय मामले लगातार दो लाख से नीचे बने हुए थे। फिलहाल, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 3,45,377 हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
