वीवो ने दिवाली के खास मौके पर हंड्रेड परसेंट हैप्पीनेस ऑफर शुरू किया है जिसके तहत स्मार्टफोन की खरीद पर 100 फीसदी का कैशबैक मिल रहा है। ऐसे में वीवो वी11 प्रो, वीवो वी11, वीवो वीX21 और वीवी नेक्स जैसे स्मार्टफोन को आप 100 फीसदी कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में विस्तार से।
वीवो इंडिया ने इस ऑफर के लिए बजाज फिनसर्व के साथ साझेदारी है। इस साझेदारी के तहत ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों स्टोर से फोन खरीदने पर आपको फायदा मिलेगा। इस ऑफर के तहत आप इन चारों फोन में से किसी एक फोन पर 100 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। वीवो का यह ऑफर 15 नवंबर तक है।
100 फीसदी कैशबैक का मतलब यह है कि वीवो वी11 प्रो, वीवो वी11, वीवो वीX21 और वीवी नेक्स में से कोई भी फोन आप खरीदते हैं तो उसके बाद 110 लकी ग्राहकों को लिस्ट निकाली जाएगी और 110 ग्राहकों में से किसी एक को फोन की कीमत के पूरे पैसे वापस किए जाएंगे।
किसी कारण से यदि आपको 100 फीसदी कैशबैक नहीं मिलता है तो भी आपको 500 रुपये का कैशबैक तो मिलेगा ही। यह कैशबैक बजाज फिनसर्व लिंक मोबिक्विक वॉलेट में आएगा।बता दें कि वीवो वी11 प्रो कीमत 25,990 रुपये, वीवो वी11 की कीमत 20,990 रुपये, वीवो वीX21 की कीमत 31,990 रुपये और वीवी नेक्स की कीमत 44,990 रुपये है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
