बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इन दिनों डायरेक्टर आनंद एल राय की नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में बॉलीवुड की तीन हसीनाएं नजर आएंगी कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा. ऐसे में अब शाहरुख ने कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के साथ बेहद ही शानदार तस्वीर शेयर की है.
माना जा रहा है कि ये तस्वीर शाहरुख की इस नई फिल्म के सेट की हो सकती है. इस तस्वीर में कैटरीना और दीपिका के साथ शाहरुख की जोड़ी देखते ही बन रही है. सबसे पहले आप देखिए शाहरुख ने किस अंदाज में दीपिका और कैटरीना के साथ वाली अपनी इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया.
आपको बता दे कि शाहरुख बॉलीवुड की इन दोनों हसीनाओं के साथ पहले भी काम कर चुके हैं और इनकी जोड़ी को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का नाम ‘ड्वॉर्फ’ रखा गया है. डायरेक्टर आनंद एल राय सुपरस्टार इस फिल्म को 2018 के अंत तक रिलीज करने की उम्मीद कर रहे है.
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मैं शाहरुख के साथ काम करके काफी सम्मानित महसूस करता हूं और हम फिल्म को लेकर आगे बढ़ने के लिए थोड़ा समय लेंगे. हमारा लक्ष्य दिसंबर 2018 का है. अभी तक कुछ भी तय नहीं किया गया है, लेकिन हम जल्द ही फिल्म के शीर्षक की घोषणा करेंगे”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
