शुक्रवार सुबह दिल्ली वालों ने जब आंखें खोली तो उनका सामना एक ऐसी तस्वीर से हुआ, जो अमूमन सर्दियों में दिखती है. शुक्रवार सुबह दिल्ली में अचानक धुंध छा गई और सूरज भी इसकी आगोश में समा गया. सुबह घूमने निकले लोगों को प्रकृति का यह अजीब नजारा पहले तो समझ में ही नहीं आया. सभी सोचने लगे कि आखिर सितंबर में कोहरा कैसे पड़ने लगा? लेकिन आपको बता दें कि ये कोहरा नहीं बल्कि मिस्ट थी.
अभी अभी: UP में हुआ एक और बड़ा रेल हादसा, चारो तरफ मचा हाहाकार…
मौसम के इस उटपटांग मिजाज पर जब हमने मौसम विभाग से बात की तो पता चला कि जिसे दिल्ली वाले कोहरा मान रहे हैं, वह कोहरा नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के आसपास के शहरों में बारिश के कारण हवा में नमी का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया है और हवा की रफ्तार भी बेहद कम है, जिसके चलते सुबह हल्की धुंधली रही.
मौसम विभाग के मुताबिक अभी इस तरह के हालात कुछ दिन और रहेंगे, क्योंकि दिल्ली से बारिश फिलहाल गयी नहीं है. शुक्रवार सुबह दिल्ली के इंडिया गेट, चाणक्यपुरी, धौलाकुआं, रिंग रोड, आईटीओ और यमुना नदी के किनारों पर ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal