दिल्ली धमाके के बाद पूरा हरियाणा हाई अलर्ट पर

अंबाला : दिल्ली लाल किले के पास कार में हुए धमाकों के बाद पूरे हरियाणा को भी हाई अलर्ट पर कर दिया गया है।  इसी को लेकर अंबाला छावनी के रेलवे स्टेशन पर भी, जीआरपी आरपीएफ और सेना के जवानों ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन को अति संवेदनशील स्टेशन माना जाता है, क्यूंकि यहां पर कुछ वर्ष पूर्व पार्किंग में खड़ी एक कार से 5 किलो आरडीएक्स बरामद हुआ था।  

लिहाजा स्नाइफर डॉग्स के साथ ना केवल पूरे रेलवे स्टेशन पर एक एक कोने को खांगाला गया बल्कि, स्टेशन के बाहर पार्किंग में खडे एक एक वाहन को भी बारीकी से चेक किया गया। वहीॆ पुलिस द्वारा पूरे अंबाला को सील कर दिया गया है। अंबाला का इंटीरियर इलाका हो या हाईवे पूरे तरीके से पुलिस अलर्ट पर है और दिल्ली से आने वाले वाहनों पर खासतौर से नजर रखी जा रही है। अंबाला से पंजाब बॉर्डर नजदीक है,  जिसके चलते भी पुलिस द्वारा पहरा सख्त किया गया है। 

गौर रहे कि कार एचआर-26-सीई 7674 से धमाका हुआ, उसका रजिस्ट्रेशन गुरुग्राम, हरियाणा निवासी सलमान के नाम है। पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने बताया, कार ओखला निवासी देवेंद्र को बेच दी थी। देवेंद्र ने उसे अंबाला में किसी तीसरे को बेचा। वहां से पुलवामा निवासी तारिक को बेच दी गई थी। पुलवामा में 2019 में आतंकियों ने इसी तरह एक वाहन में विस्फोटक भर धमाका किया था, जिसमें 40 जवान बलिदान हुए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com