कोतवाली क्षेत्र के कनावनी में बृहस्पतिवार शाम कमरे में दिल्ली गोल्फ के कर्मी का शव फंदे से लटका मिला। परिजन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। टीम को घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजन भी आत्महत्या के बारे में कोई जवाब नहीं दे सके। पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेजकर रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। वहीं, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-एक में 18 साल के कशिश ने फंदे से लटककर जान दे दी। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
इंदिरापुरम पुलिस ने बताया कि सुरेश कुमार कनावनी में पत्नी, दो बच्चे और दो भाई के साथ रहते थे। वह दिल्ली गोल्फ में कर्मचारी थे। बृहस्पतिवार को वह ड्यूटी से घर पहुंचे और फंदे से लटककर जान दे दी। पत्नी और भाइयों ने दरवाजा खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो काेई भी घटना का कारण नहीं बता सका। ऐसे में पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और घटना की जांच के बाद कारण बता पाएगी। दूसरी तरफ, शालीमार गार्डन पुलिस ने बताया कि एक्सटेंशन-एक में 18 वर्षीय कशिश मेहरा अपने पिता राजा मेहरा और अन्य परिवारजन के साथ रहता था। वह चार महीने पहले नोएडा के नशा मुक्ति केंद्र में रहकर घर पहुंचा था। परिवार के लोग दो महीने पहले ही किराए के कमरे में रहने आए थे। वह किसी कंपनी में काम नहीं करता था। डीसीपी निमिष पाटिल का कहना है कि दोनों घटनाओं में कारण पता करने के लिए जांच हो रही है।