दिल्ली के सराय काले खां से जेवर एयरपोर्ट तक रैपिड ट्रेन चलाने की तैयारी है। इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनवाई जाएगी। यूपी सरकार ने जेवर से नई दिल्ली तक की एयरपोर्ट मेट्रो परियोजना को फिलहाल रोक दिया है।

जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को दुरुस्त करने के लिए मंगलवार को लखनऊ में मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। इसमें यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह व अन्य शामिल हुए।
दीर्घकालिक योजना में रैपिड रेल और अल्पकालिक योजना में मोनो रेल चलाने का फैसला लिया गया। बैठक में तय किया गया कि जेवर से नई दिल्ली तक एयरपोर्ट मेट्रो को फिलहाल रोक दिया जाए। इसमें लागत अधिक आएगी।
एक किलोमीटर मेट्रो का कॉरिडोर बनाने में करीब 350 करोड़ रुपये खर्च होते हैं। अंडरग्राउंड की लागत 700 करोड़ प्रति किलोमीटर हो जाएगी। रैपिड ट्रेन के एक किलोमीटर ट्रैक की लागत 250 करोड़ रुपये आती है। जेवर से सराय काले खां बस स्टेशन की दूरी 70 किलोमीटर है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal