दिल्ली-एनसीआर में इनोवा की बिक्री पर असर, लॉन्च होगा पेट्रोल वैरिएंट

innova_146314625443_650x425_051316070604टोयोटा अपनी पॉपुलर मल्टी परपस कार इनोवा का पेट्रोल वैरिएंट लॉन्च कर सकती है. आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर में 2,000cc से ज्यादा इंजन वाली कारों पर बैन लगाया गया है. इसके बाद इसकी बिक्री में गिरावट दर्ज हुई है.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस प्रोसिडेंट सैलेश शेट्टी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर कंपनी के लिए देश के सबसे बड़े बाजार में से एक है. यहां सेल में गिरावट की वजह से कंपनी को ऑवरऑल सेल पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा.

उन्होंने कहा, ‘ पिछले साल हमने देश में 1.39 लाख कार बेचे हैं. हम सरकार के एमिशन गाइडलाइन का पालन करते हैं. डीजल एक अच्छा इंधन है और उम्मीद है कि कभी भी इसपर से बैन हटाया जा सकता है. हालांकि हम इनोवा के पेट्रोल इंजन पर भी काम कर रहे हैं जो देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV है’

गौरतलब है कि दिसंबर के आखिर से इसपर बैन लगा है. इस वजह से दिल्ली-एनसीआर में टोयोटा इनोवा की बिक्री लगभग बंद हो गई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com