दिल्ली-एनसीआर में सोमवार से मौसम ने करवट बदली है। शाम से शुरू हुई बारिश के बाद से तापमान में हल्की गिरावट आई है। सोमवार सुबह से आसमान पर छाए बादलों से शाम चार बजे के बाद से ही अंधेरा होने लगा।
रुक-रुककर हो रही हल्की बारिश का दौर देर रात तक जारी रहा। मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार दोपहर तक यह जारी रहेगी। हालांकि ठिठुरा देने वाली सर्दी के लिए तेज बारिश का इंतजार करना होगा।
वहीं सोमवार की बारिश के बाद आज सुबह दिल्ली में स्मॉग देखी गई। एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक आज दिल्ली के कई इलाकों की हवा ‘अनहेल्थी’ कैटेगरी में है। हालांकि यह पहले से अच्छी है। द्वारका में 168, आईटीओ में 172, शादीपुर में 109, सिरी फोर्ट में 167 पीएम 2.5 का लेवल रहा।
वहीं संचालन कारणों से और धुंध की वजह से 27 ट्रेनें देरी से चल रही हैं तो 15 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं।
साढ़े चार बजे के बाद दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई। इस दौरान कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव हुआ।
सोमवार को अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री व न्यूनतम सामान्य से एक डिग्री कम 8.2 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री व न्यूनतम 10 डिग्री रहने का अनुमान है।
पहाड़ी इलाकों मेें बारिश व बर्फबारी होने का भी अनुमान है। इसका असर मैदानी इलाकों में भी होगा। 13 व 14 दिसंबर को हल्का कोहरा रहेगा। उसके बाद मौसम साफ होने लगेगा।
मौसम विभाग का सर्वर खराब
मौसम विभाग का सर्वर सोमवार दोपहर बाद खराब हो गया। इस कारण तापमान व बारिश की जानकारी लेने में काफी दिक्कत हुई। खबर लिखे जाने तक सर्वर ठीक नहीं हो सका था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal