अभिनेत्री तापसी पन्नू को बाघ संरक्षण से जुड़े एक अभियान में शामिल किया गया है। तापसी को एनिमल प्लेनेट द्वारा ‘वेयर टाइगर्स रूल’ नामक शो में बाघों के संरक्षण पर चर्चा करने के लिए चुना गया है। उन्होंने इसके एक प्रोमो की शूटिंग अलग से की है।
‘पिंक’ की अभिनेत्री बाघों के संरक्षण और उनकी प्रजातियों के लुप्त होने के खतरे पर राष्ट्रव्यापी जागरुकता उत्पन्न करने के लिए चैनल के प्रयासों में साथ देंगी।
तापसी ने एक बयान में कहा, “सबसे पहले, मेरा सनसाइन लियो है और मुझे बचपन से ही इन ‘बिग कैट्स’ के प्रति खास लगाव रहा है।”
ये भी पढ़े: अब शिवसेना ने बोला मोदी सरकार पर हमला, कहा- विकास तो पागल हो गया
उन्होंने कहा, “जब मुझे यह मौका मिला तो मैं इसके लिए तुरंत तैयार हो गई। मैंने इस अभियान की शूटिंग की, जब मैं यात्रा करती हूं तो मुझे अपने प्राकृतिक परिवेश में बाघ देखने को मिलते हैं चिड़ियाघर में नहीं। मैं लोगों को उतना जागरुक करना चाहती हूं, जितना कर सकती हूं। वेयर टाइगर्स रूल’ का प्रसारण 2 अक्टूबर से होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal