…तो मौत के बाद ये होता है फेसबुक, ट्विटर अकाउंट का!

img_20170121012659सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। यूजर्स अपने फोटोज, वीडियोज, जरूरी जानकारी और बिजनेस कनेक्शन ऑनलाइन प्रोफाइल्स में सेव करके रखते हैं।

डिजिटल सिग्नेचर से लेकर बैंक अकाउंट डिटेल्स ईमेल में सेव रहते हैं। साथ ही, मौज-मस्ती और प्राइवेट मोमेंट्स की फोटोज और वीडियोज भी फेसबुक पर डालते हैं। जरूरी कनेक्शन और बिजनेस प्रोफाइल के लिए लिंक्डइन है, वहीं ट्वीट्स करने के लिए ट्विटर। 
– क्या कभी आपने सोचा है कि मरने के बाद आपकी सोशल मीडिया प्रोफाइल का क्या होता है? उसमें सेव की हुई जानकारी, फोटोज, वीडियोज और अन्य फाइल्स को आखिर कोई एक्सेस कर सकता है या नहीं? या फिर किस तरह से अकाउंट को डिलीट किया जा सकता है।
– जीमेल और गूगल प्लस जैसी सर्विस देने वाली कंपनी गूगल ‘inactive account manager’ नाम का टूल देती है। इसकी मदद से आप यह मैनेज कर सकते हैं कि आपकी मौत के बाद आपके अकाउंट का क्या हो। यहां आप एक टाइम लिमिट (6 महीने या 12 महीने) तय कर सकते हैं जिसके बाद आपके के अकाउंट का सारा डाटा ऑटोमैटिकली डिलीट कर दिया जाएगा। इसके अलावा आप किसी व्यक्ति को नॉमिनेट भी कर सकते हैं जिसे आपके सभी मेल मिलते रहेंगे।
– किसी व्यक्ति की मौत के बाद अगर उससे जुड़ा कोई व्यक्ति ट्विटर को इसकी जानकारी देता है तो ट्विटर उस अकाउंट को डिएक्टिवेट कर देता है। हालांकि, इसके लिए डेथ सर्टिफिकेट की जरूरत होती है। क्योंकि कई यूजर्स ट्विटर अपने असली नाम से नहीं होते हैं। साथ ही, कंपनी मरने वाले व्यक्ति से जुड़ी कुछ और जानकारियां भी मांगती है। जानकारी देने के तीस दिन बाद ट्विटर उस अकाउंट को हमेशा के लिए डिएक्टिवेट कर देता है।
– फेसबुक आपके मरने के बाद आपके किसी भी रिश्तेदार को अकाउंट का एक्सेस नहीं देती है। इसकी जगह आपके चाहने वाले फेसबुक से आपके अकाउंट को ‘memorialized’ करने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
यानी किसी भी हाल में आपके अकाउंट में कोई भी लॉगइन नहीं कर सकता। साथ ही, अकाउंट से किसी भी तरह की कोई छेड़छाड़ भी नहीं कर सकता। किसी व्यक्ति की मौत के बाद उसके नाम को  ‘people you may know’ या ‘suggesting friends’ की लिस्ट में नहीं दिखाया जाता।
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com