राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास जहां ‘‘सरकार, पुलिस, सेना, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारें’’ हैं, उनके पास सच है और ‘‘हमें सच के अलावा किसी और चीज की जरूरत नहीं.’’ आदिवासी बहुल वलसाड जिले के नाना पोंढा में एक चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कहा, ‘‘लड़ाई सच और झूठ के बीच है. कौरवों के पास विशाल सेना और हथियार थे और पांडवों के पास सिर्फ सच था उसके सिवा कुछ भी नहीं. मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमारे पास सिर्फ सच है और उसके अलावा कुछ नहीं.’’
गौरतलब है कि मिशन गुजरात के तीसरे चरण में राहुल गांधी बुधवार को वडोदरा पहुंचे थे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. भरुच पहुंचकर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और पीएम मोदी के गुजरात मॉडल की आलोचना करते हुए कहा था, “भरूच में किसान दबा हुआ है. वह रो रहा है. यहां गरीबों से बिजली पानी लेकर उद्योगपतियों को दे दिया जाता है. बाद में उनसे कुछ हासिल नहीं होता. यह है मोदी जी का गुजरात मॉडल. गुजरात में कांग्रेस 22 सालों से सत्ता से दूर है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal