तीन वर्ष के बाद उत्तर कोरिया ने एक बार वापस बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है. गुरुवार को नॉर्थ कोरिया की तरफ से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है, जिसमें अंडरवाटर बैलेस्टिक मिसाइल के परीक्षण के बारे में अवगत कराया गया है.
उत्तर कोरिया की तरफ से इस मिसाइल परिक्षण को अमेरिका पर दबाव डालने का एक हथकंडा बताया जा रहा है. दोनों देशों के बीच हाल ही में बैठक को लेकर सहमति बनी थी.
ये एक नए तरह की सबमरीन-लॉन्च्ड बैलेस्टिक मिसाइल (SLBM) का सफल परीक्षण है. एक एजेंसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि एकेडमी ऑफ डिफेंस साइंस ने पुकगुकसोंग-3 नाम की नए किस्म की बैलेस्टिक मिसाइल का वर्टिकल मोड में देश की पूर्वी वोनसान खाड़ी में टेस्ट किया है.
प्रक्षेपण से वैज्ञानिक और तकनीकी रूप से नए तरह से डिजाइन की गई बैलेस्टिक मिसाइल के सामरिक और तकनीकी सूचकांकों की पुष्टि हुई और इससे पड़ोसी राष्ट्रों की सुरक्षा पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ा है.
नॉर्थ कोरिया की ये SLBM मिसाइल पानी के भीतर से ही लगभग 500 किमी. की दूरी तक तबाही मचा सकती है. इतना ही नहीं इसे यदि सटीकता से दागा जाए तो इस दूरी को 1500 किमी. तक बढ़ाया जा सकता है.