दिल्ली के जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार से जश्न-ए-अदब महोत्सव का आगाज होगा। इस तीन दिवसीय आयोजन में अमर उजाला मीडिया पार्टनर है। जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल एनएन वोहरा इसका उद्घाटन करेंगे।

पहले दिन व्यंग्य संध्या का आयोजन होगा जिसमें लोग पद्मश्री अशोक चक्रधर व सुरेंद्र शर्मा की रचनाओं से मुखातिब हो सकेंगे। शनिवार को विवि के ऑडिटोरियम में अलग अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे।
इनमें सिनेमा जगत के मशहूर पीयूष मिश्रा, राजपाल यादव, यशपाल शर्मा के साथ चर्चा होगी। महोत्सव के अंतिम दिन ओपन माइक के साथ बैत बाजी और हमदर्द का बदलता स्वरूप पर चर्चा होगी।
गालिब कौन है नामक नाट्य का मंचन भी होगा। जामिया हमदर्द के कुलपति सय्यद एहतेशाम हसनैन ने बताया कि महोत्सव के अंतिम दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र भी मौजूद रहेंगे। तीन दिन के महोत्सव में प्रवेश निशुल्क है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal