बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर खान हमेशा अपने स्टाइल को लेकर चर्चा में बनी हुई रहती हैं और इन दिनों करीना ‘डांस इंडिया डांस 7’ को भी जज करती हुई नजर आ रही है और अब हाल में ही उनका लेटेस्ट फोटोशूट भी सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर कहर बरपा दिया है. आप देख सकते हैं कि करीना ब्लैक कोर्ट पैंट में बाॅसी लुक में दिख रही हैं और करीना के वन साइड आर्म्स ब्लेजर उन्हें और भी ग्लैमरस लुक देने का काम कर रहे हैं.

बेबो के इस लुक को सोशल मीडिया पर भी एक के बाद एक काफी पसंद किया जा रहा है और उनके Killer Look की फैंस काफी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. करीना का कातिलाना अंदाज देख आपकी भी सांसे थम ही जाएंगी. एक्ट्रेस करीना का ओवरऑल लुक काफी कमाल का लग रहा है और करीना की इन तस्वीरों को देख आप भी घायल हो ही जाएंगे.
वर्कफ्रंट की बात की जाए तो करीना अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गुड न्यूज’ में नजर आने वाली है. वहीं ‘गुड न्यूज’ के अलावा करीना करण जौहर की मल्टीस्टारर ‘तख्त’ में भी दिखाई देंगी और इसके अलावा वह इरफान खान के साथ ‘अंग्रेजी मीडियम’ के सीक्वेल में भी नजर आने वाली है, जिसकी शूटिंग फ़िलहाल लंदन में जारी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal