मेडिकल स्टूडेंट मानुषी छिल्लर सोशल वर्क से जुड़ी हैं. वह महिलाओं के मैंसुट्रल हाइजीन से जुड़े बीडब्ल्यूएपी प्रॉजेक्ट से जुड़ी हुई है.

मानुषी के पिता और मां दोनों ही राज्य और केंद्र सरकार में डॉक्टर हैं. दोनों चाहते थे कि मानुषी भी डॉक्टर बने, लेकिन मानुषी ग्लैमर की दुनिया में जाना चाहती है.

मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के लिए मानुषी ने एमबीबीएस का एक साल ड्रॉप कर दिया हैं, हालांकि उन्होंने कहा था कि इस प्रतियोगिता के बाद इसे पूरा करेंगी.

मानुषी के पिता के मुताबिक हम मानुषी को प्यार से तपस्विनी के नाम से बुलाते हैं. क्योंकि मानुषी अगर किसी बात को ठान ले तो उसे हासिल करके ही रहती है

मानुषी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है. अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर तरह-तरह की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.