अब यात्रियों को तत्काल टिकट कैंसिल कराने पर 50 फीसदी तक का रिटर्न मिलेगा। इसके लिए रेलवे अपने पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। हालांकि कंफर्म टिकट को चार्ट बनने के बाद कैंसिल कराने पर रिफंड नहीं मिलेगा। इससे उन यात्रियों को फायदा मिलेगा जो रेल से यात्रा के लिए तत्काल टिकट बुक कराते थे।
दस बैंकों के कर्मचारियों की सुविधाओं में कटौती करने का आदेश
क्षेत्रीय भाषाओं में भी मिलेंगे टिकट
अभी टिकट पर जो प्रिंट होता है, उस पर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में यात्रा की डिटेल्स होती हैं। अब यह डिटेल्स यात्रियों को हिंदी, अंग्रेजी के अलावा उनकी मातृभाषा में भी मिलेगा। रेलवे प्रीमियम ट्रेनों में जारी डायनेमिक फेयर प्राइस का भी अध्ययन कर रहा है। इसको रेलवे जल्द ही बंद कर सकता है, क्योंकि टिकट की बुकिंग में काफी कमी आई गई। रेलवे बोर्ड को इस तरह का प्रस्ताव भेजा गया है, जिस पर विचार होना बाकी है।
चलेगी सुविधा ट्रेन
इसके लिए रेलवे 1 जुलाई से राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के तर्ज पर सुविधा ट्रेन चलाने जा रहा है, जिसके बाद प्रीमियम ट्रेनों को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। इन सुविधा ट्रेनों में टिकट वापसी पर 50 फीसदी किराए की वापसी होगी। इसके अलावा एसी-2 पर 100 रुपए, एसी-3 पर 90 रुपए, स्लीपर पर 60 रुपए प्रति यात्री कटेंगे।