मथुरा. दिल्ली-आगरा हाइवे पर गुरुवार सुबह फर्रुखाबाद से दिल्ली जा रहा ऑटो खड़े ट्रक ने घुस गया। ऑटो में एक ही परिवार के करीब 12 लोग शामिल थे, जिसमे 4 बच्चों सहित 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 6 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्तपाल में एडमिट कराया है। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ऑटो ड्राइवर को आई नींद की झपकी
– घटना थाना छाता कोतवाली इलाके की है।
– ऑटो में सवार एक ही परिवार के 12 लोग फर्रुखाबाद से मजदूरी करने दिल्ली जा रहे थे।
– छाता इलाके में अचानक ऑटो के ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई और ऑटो सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गया।
– टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही 6 लोगों ने दम तोड़ दिया। बाकी घायल हो गए।
– जिला अस्पताल में भर्ती घायल वीरभान ने बताया, ऑटो में सवार एक ही परिवार के थे। सब लोग दिल्ली जा रहे थे। सुबह करीब 5 बजे हादसा हुआ।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal