अमेरिका: हाल में अमेरिका के नए राष्ट्रपति के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर चुके डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे के साथ मुलाकात करने के साथ ब्रेग्जिट की सराहना की.
फ्रांस की इरिस मितेनाएर ने जीता मिस यूनिवर्स 2017 का खिताब
ट्रंप ने कहा कि ब्रेग्जिट से ब्रिटेन को उसकी ‘खुद की पहचान’ मिलेगी. डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे का व्हाइट हाउस पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया. वही उनके साथ पहली शिखर बैठक भी की गयी.
हीरोइन बोली, ‘अभी शादी के लायक नहीं हुई हूं’, ब्वॉयफ्रेंड ने साधी चुप्पी
संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी इस मुलाकात के साथ यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के ब्रिटेन के फैसले का समर्थन भी किया है. उन्होंने कहा कि एक मुक्त और स्वतंत्र ब्रिटेन दुनिया के लिए वरदान है और हमारे संबंध कभी इतना मजबूत नहीं रहे.
बता दे कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद किसी विदेशी नेता के साथ उनकी यह पहली बैठक थी. वही आने वाले समय में डोनाल्ड ट्रंप अन्य देशों के राजनेताओ के साथ भी मुलाकात करने वाले है, जिसमे आतंकवाद सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal