![donald-trump_1470138057](http://theachievertimes.com/wp-content/uploads/2016/11/donald-trump_1470138057.jpeg)
व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी जोश अर्नेस्ट ने सोमवार को जिंऊआ न्यूज एजेंसी को बताया कि “ट्रंप की ओर लगाए आरोप बेबुनियाद है जिनका उनके पास कोई सबूत नहीं है।
गौरतलब है कि रविवार को ट्रंप ने ट्विटर पर कहा था कि “अगर उन लाखों अवैध मतों को हटा दिया जाए तो वह अपनी प्रतिद्वंदी हिलेरी को पॉपुलर मतों के मामले में भी पछाड़ देते। साथ ही उन्होंने उन तीन राज्यों का भी जिक्र किया जिनमें उन्हें हिलेरी से हार मिली थी। मीडिया को एकतरफा करारा देते हुए सवाल उठाया कि वर्जिनिया, न्यू हैम्पशर और कैलिफॉर्निया में मतों की गंभीर धोखाधड़ी हुई, लेकिन मीडिया इस मामले में अब तक क्यों चुप है।”