हुवावे ब्रांड के हॉनर के नए स्मार्टफोन Honor 7X की बिक्री आज अमेजॉन पर दोहपर 12 बजे से होगी। इससे पहले फोन की फ्लैश सेल के लिए रजिस्ट्रेशन लिए जा रहे थे। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया गया है डुअल कैमरा सेटअप और 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली शानदार डिस्प्ले है। फोन के साथ एयरटेल की ओर से 90 जीबी फ्री डाटा मिल रहा है। इसके अलावा फोन के साथ कई सारे प्राइज भी मिलेंगे। 

इस फोन की कीमत की बात करें तो इसके 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये और 64 जीबी वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये होगी। फोन ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर वेरियंट में मिलेगा।
फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें डुअल नैनो सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड नूगट 7.0, किरिन 659 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 32 और 64 जीबी की स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट भी है। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.1, GPS/A-GPS, 3.5mm हेडफोन जैक मिलेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal