जिले में ताबड़तोड़ हुई हत्या की घटनाओं को लेकर गंभीर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पुलिस अधिकारियों को अल्टीमेटम भी दे दिया। कहा कि कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए। अपराध नियंत्रण में लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सर्किट हाउस में शुक्रवार दोपहर पुलिस के सभी आला अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान जिले की कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ कर घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए कड़े निर्देश दिए। पुलिस के अधिकारियों से दो टूक कहा कि किसी भी घटना में लापरवाही सामने आई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी सीएम की चेतावनी के बाद पुलिस अधिकारियों में काफी तेजी दिखी। दोनों हत्या की घटनाओं में कातिलों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीमें ताबड़तोड़ छापेमारी में जुट गईं। बताते हैं कि एसएसपी आकाश कुलहरि के खिलाफ कार्रवाई हत्या की दोनों घटनाओं को लेकर ही हुई है।
सर्किट हाउस में ही डिप्टी सीएम इसके बाद भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से भेंट कर समस्याओं से भी रूबरू हुए। इस अवसर पर विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक संजय गुप्ता, दिलीप श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी पवन श्रीवास्तव, विशाल अग्रवाल, मनोज कुशवाहा, सुबोध सिंह, देवेश सिंह, अरविंद पासवान आदि मौजूद रहे।
भगेलू की दुकान में पी चाय
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार शाम कई कार्यकर्ताओं के घर भी गए। उन्होंने महानगर अध्यक्ष अवधेश गुप्ता के साथ नाजरेथ हॉस्पिटल जाकर विधायक संजय गुप्ता के पिताजी का हाल जाना। इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश पाडेय के सोहबतियाबाग स्थित आवास पर पहुंचकर परिवार में कुछ दिन पूर्व हुए निधन पर शोक संवेदना प्रकट की। इसके बाद वह अलोपीबाग में स्वामी वासुदेवानंद से मिलने जा रहे थे तो रास्ते में भगेलू को देख अपनी कार रोकवा दिए। चाय विक्रेता भगेलू उनके पुराने परिचित हैं। भगेलू की दुकान में उन्होंने चाय पी और उनका हाल भी जाना।
सर्किट हाउस में ही डिप्टी सीएम इसके बाद भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से भेंट कर समस्याओं से भी रूबरू हुए। इस अवसर पर विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक संजय गुप्ता, दिलीप श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी पवन श्रीवास्तव, विशाल अग्रवाल, मनोज कुशवाहा, सुबोध सिंह, देवेश सिंह, अरविंद पासवान आदि मौजूद रहे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal