आपने खाने की थाली में खाना तो सुना होगा लेकिन क्या उसमें तार परोसते सुना है। शायद नहीं, लेकिन न्यूयॉर्क में एक ऐसा ही मामला सामने आया है।
जहां पर एक रेस्टोरेंट में खाने की थाली में तार निकला। सबसे खास बात तो यह ग्राहक की शिकायत के बाद रेस्टोरेंट ने इसे 8.6 करोड़ रुपये दिए हैं। आइए जानें यह पूरा मामला…
गले में फंस गया
जी हां अगर आप भी घर की बजाय बाहर किसी लग्जरी रेस्टोरेंट में खाना खाने जा रहे हैं तो ये न सोंचे कि वहां का खाना सेफ है। आपको अगर हमारी बात पर यकीन न हो रहा हो न्यूयॉर्क के इस मामले को ही देख लीजिए। यहां पर बैरी ब्रेट और उनकी पत्नी एक मिशेलियन फ्रेंच शेफ के शानदार रेस्टोरेंट में डिनर करने गए।
इस दौरान उन्होंने खाने का ऑर्डर दिया। ऐसे में वह जब खाना उनके सामने आया तो वे दोनों खाने लगे। तभी अचानक से बैरी के गले में कुछ फंसा तो उन्होंने देखा कि वह एक तार का टुकड़ा था। इसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई। ऐसे में इस मामले के बाद बैरी के वकील ने इस मामले को कोर्ट में खींच लिया। यहां पर उनके वकील का कहना था कि तार का करीब 2.5 सेंटीमीटर के टुकडे़ से उनका गला काफी घायल हो गया है।
रेस्टोरेंट की लापरवाही
इतना ही नहीं यह टुकड़ा बैरी की जान भी ले सकता था। इसके बाद हाल ही में न्यूयॉर्क ज्यूरी ने इस मामले में अपना फैसला सुनाया है। जिसमें उसका कहना है कि रेस्टोरेंट की ओर से लापरवाही हुई है। इससे अब उसे बैरी और उसकी पत्नी को 300,000 डॉलर यानी कि करीब 8.6 करोड़ रुपये देना होगा। इसके आलवा साथ ही उसे भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न करने की चेतावनी दी है। ऐसे में अगर आप भी किसी बड़े रेस्टोरेंट में यह सोचकर खाने जा रहे हैं कि वहां मिलने वाला खाना सुरक्षित ही होगा तो आप गलत है। आप हमेशा खाने पर नजर रखें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal