इस ठण्ड के मौसम में सभी की चाहत होती हैं कि स्वादिष्ट और कुछ गर्मागर्म खाया जाए। ऐसे में ठण्ड के इन दिनों में लोग ‘गाजर का हलवा’ बनाना पसंद करते हैं जो अपने बेहतरीन स्वाद से सभी को पसंद आता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए ‘गाजर का हलवा’ बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसकी मदद से इसे लाजवाब बनाया जा सकता है। तो आइये जानते हैं
आवश्यक सामग्री
गाजर – 1 किलो
चीनी – 2 से 3 कटोरी
खोया – 250 ग्राम
बादाम – 100 ग्राम
किशमिश – 50 ग्राम
काजू – 50 ग्राम
पिस्ता – 50 ग्राम
इलायची – 5
घी – 1 कटोरीबनाने की विधि
– हलवा तैयार करने के लिए सबसे पहले सभी गाजरों को छीलकर अच्छी तरह धो लें।
– उसके बाद उन्हें एक थाल या परात में कद्दूकस करके रख लें।
– कद्दूकस करने के बाद एक कड़ाही में थोड़ा सा घी लेकर गाजर डाल दें और उनका पानी सूखने तक उन्हें पकाएं।
– पानी सूखने के बाद गाजर में चीनी और घी ऐड करें, और इन्हें 5 से 10 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं।
– पकने के बाद बारीक कटे हुए बादाम, काजू, पिस्ता और किशमिश के साथ ही खोया मिला दें।
– लीजिए आपका सिंपल एंड टेस्टी गाजर का हलवा बनकर तैयार है, इसे गर्मा-गर्म सर्व करें।