लखनऊ के हजरतगंज थाने में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता प्रशांत भूषण के खिलाफ श्रीकृष्ण पर जो अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में कांग्रेस नेता जीशान हैदर ने शिकायत दर्ज करा दी है. पुलिस ने धारा 295 A और 153 A के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल योगी सरकार के एंटी रोमियो स्क्वॉड के खिलाफ प्रशांत भूषण ने एक ट्वीट किया और उसमें भगवान कृष्ण का ज़िक्र कर दिया, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया.बता दें, कि प्रशांत भूषण ने अपने ट्वीट में लिखा, रोमियो ने सिर्फ एक महिला से प्यार किया था जबकि कृष्ण पौराणिक मनचले थे. क्या योगी आदित्यनाथ में दम है कि वो अपने छेड़खानी निरोधक दस्ते को एंटी कृष्णा स्कवॉयड कह सकें.
मुझे ईवीएम ने नहीं, अपनों ने हराया: अपर्णा यादव
वहीं बीजेपी की ओर से प्रशांत भूषण के खिलाफ दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में केस दर्ज करा दिया था. जिसके बाद यूपी में भी उनके इस विवादित बयान का विरोध देखने को मिल रहा है.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
