अक्सर ट्विटर पर बॉलीवुड सेलेब्स के ट्रोल होने और उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने की खबरें आती हैं। अब यूजर्स के इस व्यवहार से सेलेब्स भी परेशान हो गए हैं। पिछले हफ्ते में ही लोगों के व्यवहार से तंग आकर 5 सेलेब ने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है। अधिकतर सेलेब्स ने ट्विटर छोड़ने की वजह नफरत को बताया है और उनका कहना है कि अब इस प्लेटफॉर्म पर नफरत फैलाई जा रही है। ऐसे में जानते हैं इस हफ्ते किनकिन स्टार्स ने ट्विटर को अलविदा कहा और उनका आखिरी ट्वीट क्या था…
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा ने भी अपना अकाउंट डिएक्टिव करते हुए कहा था- ‘सोनाक्षी ने एक अवार्ड शो में एमी पोहलर के GIF को शेयर करते हुए लिखा, ‘अपनी रक्षा के लिए पहला कदम नकारात्मकता से दूर रहना है और इन दिनों ट्विटर से ज्यादा यह कहीं नहीं है! चलो मैं मेरा अकाउंट बंद कर रही हूं। अलविदा दोस्तों।’
https://www.instagram.com/p/CBp5HA5AcpP/?utm_source=ig_embed
शशांक खेतान
फिल्म निर्देशक शशांक खेतान ने भी हाल ही में परेशान होकर अपना ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट करने का फैसला किया है। निर्देशक का कहना है कि यह मंच नफरत और नकारात्मकता फैलाने का ग्राउंड बन गया है। ‘ट्विटर के साथ बहुत हुआ। नफरत और नकारात्मकता के लिए सिर्फ एक मैदान बन गया है, बहुत दुख की बात है कि एक इतना शक्तिशाली मंच है और इसका एक बेहतर दुनिया बनाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा रहा। शांति और प्यार के लिए हमेशा प्रार्थना करना, मेरा अकाउंट डीएक्टिवेट कर रहा हूं।’
https://www.instagram.com/p/CBc2veXlW7t/?utm_source=ig_embed
साक़िब सलीम
हवा हवाई, दिल जंगली और रेस 3 जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर ने भी ट्विटर को गुड बाय कह दिया है। साक़िब ने ट्विटर पर लिखा- ‘मैं तुमसे दूर जा रहा हूं ट्विटर। उन्होंने अपने लेटर में लिखा- ‘हैलो ट्विटर, जब हम पहली बार मिले थे, तो आप प्यारे थे। भावनाओं को व्यक्त करने, ज्ञान इकट्ठा करने और कई अलग-अलग पॉइंट ऑफ व्यू को समझने का एक बड़ा प्लेटफॉर्म था। लेकिन, अब सभी नफरत में खो गए।’ इसके आगे भी उन्होंने अपने नोट में बहुत कुछ लिखा है।
https://twitter.com/Saqibsaleem/status/1274295075317542913?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1274295075317542913&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Fbollywood-these-bollywood-celebs-deactivate-their-twitter-account-in-this-week-including-sonakshi-sinha-shashank-khaitan-saqib-salim-and-many-20418377.html
आयुष शर्मा
सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आखिरी ट्वीट का एक स्क्रीन शॉट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है, ‘280 शब्द किसी भी इंसान को परिभाषित करने के लिए कम हैं लेकिन 280 शब्द फेक न्यूज, नफरत और नकारात्मकता फैलाने के लिए काफी हैं। इस मानसिकता के लिए साइन अप नहीं किया था। खुदा हाफिज।’
https://www.instagram.com/p/CBqStXwHnpS/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/CBqTgGGJX7-/?utm_source=ig_embed
जहीर इकबाल
जहीर इकबाल ने भी अपने आखिरी ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘गुड बाय ट्विटर’।