ब्रिटेन के सबसे युवा डॉक्टर बने भारतीय मूल के अर्पण दोषी
सेशन ने ख़ुद को अमरीकी चुनाव में रूसी हस्तक्षेप से जुड़ी जांच से मार्च महीने में अलग कर लिया था. ट्रंप के इस हालिया बयान पर जेफ़ सेशन ने कुछ भी टिप्पणी नहीं की है। इसी इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जर्मनी के जी20 शिखर वार्ता में एक डिनर पर 15 मिनट तक बात हई थी। ट्रंप ने कहा कि दोनों के बीच ख़ुशनुमा माहौल में बातचीत हुई थी। ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्होंने पुतिन से बच्चों को गोद लेने के बारे में भी बात की थी। रूस ने अमरीकियों द्वारा रूसी अनाथ बच्चों को गोद लेने पर पाबंदी लगा रखी है।
बुधवार को सीनेट जु़डिशरी कमेटी ने कहा कि ट्रंप जूनियर और मैनफोर्ट को 26 जुलाई की एक सुनवाई में बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। वहीं कशनर को खुफिया एजेंसी के सवालों का जवाब बंद कमरे के भीतर 24 जुलाई को देना है। पिछले साल ये सभी एक रूसी वकील के साथ बैठक में शामिल हुए थे जिसमें हिलरी क्लिंटन को नुक़सान पहुंचाने की बात कही गई थी। हिलरी क्लिंटन राष्ट्रपति चुनाव में ट्रप की प्रतिद्वंद्वी थीं।