अमेरिका के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने मंगलवार देर रात अमेरिकन पब्लिकेशन पॉलिटिको को बताया कि आतंकवादियों से संबंध होने के कारण पाकिस्तान के सरकारी अधिकारियों पर अब अमेरिका बैन लगा सकता है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अगर पाकिस्तानी अधिकारियों पर इस तरह के प्रतिबंध लगाए जाएंगे, तो यह एक व्यापक क्षेत्रीय रणनीति का हिस्सा होगा जो पाकिस्तान को यह जानने की अनुमति देता है कि “सामान्य रूप से व्यापार अब तक खत्म हो गया है।”
अभी-अभी: कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, आतंकवादी हुए ढेर…
पाक को भुगतना होगा आतंक को पनाह देने का अंजाम
अमेरिका की तरफ से यह बयान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आतंकवाद को लेकर दी गई चेतावनी के बाद आया। आपको बता दें कि सोमवार देर रात देश के नाम संबोधन में अफगानिस्तान पर अमेरिका की नई पॉलिसी का ऐलान करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाई। ट्रंप ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि पाक आतंकियों के लिए जन्नत बन गया है। उन्होंने कहा कि आतंकियों और अपराधियों को पनाह देने का अंजाम पाकिस्तान को भुगतना होगा।