सिंगापुर (एजेंसी)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच सिंगापुर में हुआ शिखर सम्मेलन दुनियाभर में चर्चा का विषय रहा था। आपको बता दें कि इस हाइ-प्रोफाइल मीटिंग के आयोजन में हुए खर्च का वहन सिंगापुर सरकार ने अपने फंड से किया था। अब जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार, इस शिखर सम्मेलन में सिंगापुर ने कुल 16.3 मिलियन डॉलर खर्च किया है जो पुर्वानुमानित 20 मिलियन डॉलर से कम है। सिंगापुर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने रविवार को ये बातें कहीं। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा राशि सुरक्षा व्यवस्था पर खर्च की गई।
सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियेन लुंग ने शिखर सम्मेलन से पूर्व में अनुमान लगाते हुए कहा था कि इन दोनों बड़े नेताओं के बीच होने वाले शिखर सम्मेलन में कुल 20 मिलियन डॉलर के खर्च आने की उम्मीद है जिसमें उन्होंने आधा खर्च सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बताया था। प्रधानमंत्री ली ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि सिंगापुर की तरफ से वैश्विक शांति की तरफ प्रयास में एक योगदान है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal