टोयटा कोरोला कार में मिली 18 लाख की नई करेंसी, 16 हजार के पुराने नोट भी बरामद
December 18, 2016
अपराध, दिल्ली, राज्य
सेक्टर-58 कोतवाली क्षेत्र के बिशनपुरा गांव के पास एक एटीएम और आयकर विभाग के अफसरों ने टोयटा कोरोला कार से 18 लाख नई करेंसी और 16 हजार के पुराने नोट बरामद किए हैं। नोट की यह खेप यूपी से हरियाणा के लिए ले जाई जा रही थी।
आयकर अफसरों के मुताबिक विनय कुमार, महेंद्र कुमार और प्रवीण कुमार हिसार हरियाणा के रहने वाले हैं। उनके पास से कोरोला कार में यह रकम मिली है। नोट की सूचना एटीएस के अफसरों ने दी थी।
आयकर विभाग ने जब्त किए रुपये
तीनों युवकों से आयकर अफसर सेक्टर-58 थाने ले जाकर पूछताछ कर रहे थे। हालांकि कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि आयकर विभाग की ओर से युवकों से रुपये के बारे में पूछताछ चल रही है।
यदि वह रुपये की सही जानकारी दे देंगे तो रिपोर्ट दर्ज नहीं होगी। हालांकि रुपये आयकर अफसरों ने जब्त कर लिए हैं। पूछताछ के बाद ही रुपयों का क्या करना है निर्णय लिया जाएगा।
2016-12-18