भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की इन अदाकाराओं को पुलिस ने देह व्यापार के केस में रंगे हाथों पकड़ा है।
भारतीय फिल्म उद्योग अनिश्चितताओं से भरा हुआ है। यहां कोई किसी चीज की गारंटी नहीं कर सकता कि यह सफलताओं के शिखर पर हमेशा रहेगा और ये असफल हो जायेगा। हमने कई ऐसे स्टार्स देखे हैं जो लोगों के दिल से ऐसे उतर गए जैसे कि किसी ने कपड़ों के बदल दिया हो।
इंटस्ट्री में हीरो का तो करियर फिर भी ठीक है लेकिन हीरोइनों के लिए तो बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पहली परेशानी उनको करियर की शुरुआत में होती है क्योंकि इंडस्ट्री में बहुत कम ही अच्छे इंसान मिलते हैं। फिर कुछ फिल्में करके अगर उनकी एक दो फिल्म फ्लॉप हो जायें तो कोई रोल भी नहीं देना चाहता। बस फिर शुरु होता है असली परेशानियों का सिलसिला, क्योंकि तब तक उन हारोइनों का एक स्टेटस बन चुका होता है और उनको वो मेन्टेन करना होता है जिसके लिए एक अच्छे खासे रुपये की जरुरत होती हैं। कुछ हीरोइनों की हालत इतनी खराब हो जाती है कि उनको गलत रास्ते को चुनना पड़ता है।
मात्र 10 साल की लडकी के गर्भ में 34 हफ्ते का बच्चा, पूरी खबर जान के शायद आप भी उठा ले ये कदम…
फिल्म उद्योग में यह बात दबी जुबान में सामने आती रही है कि फिल्मों में काम करने वाली हीरोइनें देह व्यापार के उद्योग में फंसी हुई हैं। लेकिन इंडस्ट्री में काम करने वाला कोई भी कलाकार इस काली सच्चाई को मानता नहीं है। लेकिन फिर भी कुछ हारोइनों के नाम इस काम में सामने आ चुके हैं।
1. श्वेता बसु प्रसाद
फिल्म मकड़ी के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी क्यूट गर्ल श्वेता बसु प्रसाद का नाम हाल ही में देह व्यापार में फंसा था। श्वेता ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रुप में तो काफी फिल्में हिन्दी सिनेमा में की लेकिन किसी भी हिन्दी फिल्म में वो हीरोइन के रुप में दिखाई नहीं दीं। साउथ की कुछ फिल्मों में वो जरुर हीरोइन के तौर पर नजर आ चुकीं हैं।
2. शर्लिन चोपड़ा
बॉलीवुड की वैड गर्ल शर्लिन तो सबके सामने यह स्वीकार कर चुकीं हैं कि वो अपनी मर्जी से यह काम करती हैं। शर्लिन नें कुछ समय पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर लिख कर सबको यह बताया था।
3. ऐश अन्सारी
साल 2011 में तमिल की यह हॉट आइटम डांसर जोधपुर में देह व्यापार के केस में पकड़ी गयी थी। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ऐश अन्सारी पूरे देश में यह सर्विस देती थीं। इसके ऐवज में वो काफी मोटी रकम चार्ज करती थीं।
4. भुवनेश्वरी
भुवनेश्वरी साउथ की बी ग्रेड एक्ट्रेस हैं जो कि साल 2009 में सेक्स रेकेट चलाने के आरोप में चेन्नई में गिरफ्तार हो चुकी हैं। भुवनेश्वरी ने साउथ में कई फिल्में की हैं, जिनमें वो छोटे छोटे रोल्स में नजर आयीं थी। भुवनेश्वरी को चेन्नई की कोर्ट में 3000 रुपये के फाइन के बाद छोड़ दिया गया था।