देश में जैसे 4जी की हवा चल रही है, रिलायंस जियो 4जी तो सुर्खियां बटोर ही रहा है और अब पटना में टेलीनॉर में अपनी 4जी सर्विस लॉन्च कर दी हैं. कंपनी ने 11 रुपये की शुरुआती कीमत वाला सुपर सेवर 4जी प्लान भी लॉन्च किया है.
यूजर्स को फ्री 4जी सिम अपग्रेड दिया जाएगा और साथ ही उन्हें 1GB 4G डेटा के साथ 15 दिनों तक के लिए रात में फ्री इंटरनेट सर्फिंग भी दी जाएगी.
टेलीनॉर ने 97 रुपये वाला डेटा पैक भी पेश किया है जिसके तहत 1GB डेटा मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी. कंपनी का दावा है कि इसमें कोई टर्म्स और कंडीशन्स नहीं हैं.
ये हैं नए 4जी पैक्स
11 रुपये के डेटा पैक में 1 दिन के लिए 100MB 4G डेटा मिलेगा.
47 रुपये में 21 दिनों तक के लिए 500MB डेटा मिलेगा
97 रुपये में 1GB 4G डेटा मिलेगा. इसके अलावा सभी लोकल कॉल्स 25 पैसे प्रति मिनट और एसटीडी 30 पैसे प्रति मिनट की दर से की जा सकेंगी. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की होगी.
4G स्वैप ऑफर के तहत मिलेंगे यह ऑफर
अगर आपके पास पहले से ही टेलीनॉर का सिम कार्ड है तो इसके बदले कंपनी फ्री 4जी रेडी सिम देगी. अपग्रेड के बाद 1GB 4G डेटा और अनलिमिटेड नाइट इंटरनेट सर्फिंग मिलेगी.
47 रुपये में 28 दिनों तक के लिए 4G डेटा दिया जाएगा.
पटना में 4जी लॉन्च के दौरान टेलीनॉर के सर्कल बिजनेस हेड एईए जमील ने कहा, ‘हमने बेहतर और सस्ती 4G सर्विस के लिए स्टेट ऑफ द आर्ट इक्विपमेंट्स लगाए हैं. हमारे सुपर सेवर 4G पैक सस्ते हैं और बाजार में कस्टमर्स को बेस्ट डील देने के लिए बनाए गए हैं. मौजूदा दौर में हाई स्पीड डेटा के लिए 100 फीसदी साइट्स तैयार हो रहे हैं जिसमें हाई क्वॉलिटी के सामान लगाए गए हैं. हम लोगों को पैसा वसूल ऑफर देना जारी रखेंगे’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal