अहमदाबाद| कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने आज कहा कि उन्हें शहजाद पूनावाला के साथ उस बातचीत के बारे में याद नहीं है जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा कि पार्टी ‘गांधी परिवार की मिल्कियत’ है. तिवारी और पूनावाला के बीच कथित बातचीत का टेप सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा था और कहा था कि कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र का अभाव है.
तिवारी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें ऐसी किसी बातचीत के बारे में कुछ याद नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘अंग्रेजी में एक शब्द ‘स्निच’ (मुखबिर) है। मैं मुखबिर नहीं हूं. मैं बातचीत रिकॉर्ड नहीं करता. मैं दिन भर में सैकड़ों लोगों से बातचीत करता हूं.’’ कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि वह इस पर टिप्पणी करके मुद्दे को महत्व नहीं देना चाहता. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ऐसी किसी बातचीत के बारे में याद नहीं है और ऐसे में मैं इस पर टिप्पणी करके मुद्दे को महत्व नहीं देना चाहता.’’