एक तरफ जहां पूरा क्रिकेट जगत इस विराट कोहली का लौहा मान रहा है, वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर संदीप पाटिल इस बात से बिल्कुल भी इत्तेफाक नहीं रखते हैं। संदीप पाटिल का मानना है कि बेशक कोहली टेस्ट में टीम इंडिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं, लेकिन वन-डे और टी20 में कोहली से बेहतर रोहित शर्मा हैं।
संदिप पाटिल ने एक हिंदी चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि रोहित शर्मा लिमिटेड ओवर में कोहली से बेहतर बल्लेबाज हैं। उन्होंने कहा कि कोहली के फैंस को ये बात अच्छी नहीं लगेगी लेकिन मुझे ये कहना ही होगा कि रोहित शर्मा वनडे,टी20 क्रिकेट मे विराट कोहली से अच्छे खिलाड़ी हैं।
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच हाल ही में खेली गई वन-डे और टी20 सीरीज में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की कमान रोहित को सौंपी गई और उन्होंने इस सीरीज में बल्ले से जमकर रन बरसाए। रोहित ने वन-डे में अपने करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाया साथ ही टी20 में सबसे तेज शतक की बराबरी की।