भारत ने टीम-20 में भी शानदार आगाज किया है. विराट ब्रिगेड ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट (डी/एल मेथड) हरा दिया. इसका साथ ही कंगारुओं पर भारत की जीत का सिलसिला जारी रहा. भारत की यह ऑस्ट्रेलिया पर 2013 से 7वीं जीत है. टीम इंडिया ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के हाथों 2012 के टी-20 वर्ल्ड कप का मुकाबला गंवाया था.
 10 अक्टूबर 2013 ( राजकोट), भारत 6 विकेट से जीता
10 अक्टूबर 2013 ( राजकोट), भारत 6 विकेट से जीता
30 मार्च 2014 ( ढाका), भारत 73 रनों से जीता
26 जनवरी 2016 ( एडिलेड), भारत 37 रनों से जीता
29 जनवरी 2016 ( मेलबर्न), भारत 27 रनों से जीता
27 मार्च 2016 ( मोहाली), भारत 6 विकेट से जीता
7 अक्टूबर 2017 (रांची), भारत 9 विकेट से जीता
FACT
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में विराट कोहली का बल्ला लगातार चल रहा है. पिछले पांच वनडे में वे चार बार नॉट आउट रहे हैं. उन्होंने 90*, 59*, 50, 82* और 22* रनों की पारियां खेलीं.
31 जनवरी 2016 ( सिडनी), भारत 7 विकेट से जीता
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
