टाटा इन्वेस्टमेंट शेयर ने 1 महीने में ही दे दिया 70% रिटर्न, अब अचानक क्यों आई गिरावट

टाटा ग्रुप के टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन शेयर (Tata Investment Corporation shares) में शुक्रवार को 12 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। यह लगातार पांचवें सत्र रहा जब इसके शेयर में गजब की तेजी देखने को मिली।

एनएसई पर शेयर 11.98 फीसदी चढ़कर 11,847 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुच गया। बता दें कि 26 सितंबर, जब टाटा कैपिटल ने आईपीओ की तारीख तय की थी, तब से इसमें लगभग 35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

वहीं एक महीने में यह 70 फीसदी तक का रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल बना चुका है।

टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर में क्यों आई
टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर शुक्रवार को 12 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद गिरावट देखने को मिल रही है। यह करीब 5 फीसदी की गिरावट के साथ 10,137 रुपये ट्रेड कर रहा है। यह गिरावट मुनाफावसूली की वजह से देखने को मिल रही है।

टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्प के पास टाटा कैपिटल की 2.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है। और टाटा संस के पास इस गैर-बैंक ऋणदाता में लगभग 93 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

निवेशकों की धारणा इस आशावाद से उत्साहित थी कि टाटा कैपिटल आईपीओ प्राइस को अनलॉक कर सकता है और लिस्टेड वित्तीय सेवा क्षेत्र में समूह की उपस्थिति को बढ़ा सकता है।

टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन के अपने शेयरों को 1:10 के अनुपात में स्प्लिट करने के निर्णय से भी निवेशकों का उत्साह बढ़ा है।

शेयर विभाजन की रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर तय की गई है। स्प्लिट के बाद, प्रत्येक शेयर का अंकित मूल्य 10 रुपये से घटाकर 1 रुपये कर दिया जाएगा, जिसका उद्देश्य लिक्विडिटी में सुधार लाना और खुदरा निवेशकों के लिए शेयर को अधिक किफायती बनाना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com