‘टाइगर जिंदा है’ में सलमान खान से ज्यादा कटरीना कैफ के एक्शन सीन्स को पसंद किए जा रहे हैं. यश राज ने अपने यूट्यूब चैनल पर कटरीना के एक्शन सीन्स की मेकिंग का वीडियो रिलीज किया है.
कटरीना ने सारे एक्शन सीन्स करने से पहले अच्छी-खासी ट्रेनिंग ली है. फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर चाहते थे कि सारे सीन्स रियल लगे.
कटरीना कहती हैं कि उन्हें एक्शन सीन्स करने से पहले ट्रेनिंग करना पसंद है. उन्होंने ट्रेनरों की टीम के साथ अबू धाबी में ट्रेनिंग ली थी.
कैट ने फिल्म में तलवार और अलग-अलग बंदूकों के साथ एक्शन सीन्स दिए हैं. अली चाहते थे कि हथियारों का प्रयोग फिल्म में सही तरीके से दिखाया जाए. इसलिए कैट ने सभी हथियारों को चलाने की ट्रेनिंग ली थी.
कैट ने MMA और अग्रेशन की ट्रेनिंग भी ली. उनका मानना है कि एक्शन सीक्वेंस को अच्छे से परफॉर्म करने के लिए उसकी तीव्रता को समझना भी जरूरी होता है. ऐसे सीन करते समय चेहरे पर सही एक्सप्रेशन्स भी होने चाहिए.
कैट के लिए किक मारना थोड़ा मुश्किल होता है. एक गाने की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई थी, इसलिए उन्हें किक मारने में परेशानी होती है, लेकिन इसे भी वो चुनौती की तरह लेती हैं और किक मारने की खूब ट्रेनिंग लेती हैं.
कैट के ट्रेनर्स ने भी उनकी तारीफ की. वो कहते हैं कि कैट बहुत मेहनत करती हैं और आदेशों का पालन करती हैं.
फिल्म में कैट का साढ़े चार मिनट का सोलो फाइट है, जिसमें वो 20-20 आदमियों से लड़ती हैं. अली अब्बास जफर उनकी तारीफ करते हुए कहते हैं कि उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है.
टाइगर जिंदा है की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 6 दिन में 190 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.