जब से फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का ट्रेलर सामने आया है. तभी से इस फिल्म को लेकर फैंस की एक्साईटमेंट देखते ही बन रही है. इस फिल्म के जरिये सलमान और कैटरीना पूरे 5 साल बाद दोबारा सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ नजर आएंगे. फिल्म को लेकर लोगों की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है इसके ट्रेलर के रिलीज होने के कुछ दिन के भीतर ही ये दुनिया में सबसे ज्यादा लाइक्स किया जानेवाला ट्रेलर बन गया.
ऐसे में अब इस फिल्म का पहला गाना ‘स्वैग से करेंगे सब का स्वागत’ आज रिलीज होने वाला है. इस गाने में कैटरीना और सलमान का लुक जैसे ही सामने आया लोग दीवाने हो उठे हैं. टाइगर जिंदा है के ट्विटर पेज पर सलमान और कैटरीना की एक तस्वीर शेयर की गई है. जिसमे दोनों का लुक देखते बन रहा हैं. इस तस्वीर के साथ पहले गाने की डिटेल भी दी गई हैं. हालांकि अभी फैंस को इस गाने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.