नींद हम सभी के जीवन में उतना ही महत्वपूर्ण है जितना हमारे लिए खाना और पानी आवश्यक होता है क्योंकि अपर्याप्त मात्रा में सोने से व्यक्ति के स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव पडते है। अपर्याप्त मात्रा में सोने से व्यक्ति की दैनिक दिनचर्या पर भी विपरित प्रभाव पडते है जिसका खामियाजा व्यक्ति को कई प्रकार से भूगतना पड सकता है।इसी के साथ अगर हम सोते समय कुछ चीजो का ध्यान दे तो ये हमारे स्वास्थ के लिए और भी ही लाभदायक साबित हो सकता है |
इस दनिया में हर व्यक्ति का सोने का तरीका अलग होता है जैसे की कुछ लोग ऐसे होते है जिन्हें अकेले पूरे बिस्तर पर पैर फैला कर सोने में ही आनंद आता है लेकिन वही कुछ लोग ऐसे भी होते है जिन्हें अकेले नींद ही नहीं आती और वे हमेशा किसी न किसी के साथ ही सोते है और जो लोग किसी के साथ सोते है या फिर जो लोग अपने पार्टनर के साथ सोते है उन्ही के सम्बन्ध में एक खुलासा हुआ है जो काफी अजीब और चौकाने वाला भी है |
न्ही के बारे में हम आज इस लेख के द्वारा आपसे कुछ जानकारियाँ साझा करेंगे | बता दे के अमेरिका में अभी हाल ही में एक शोध किया गया जिसमे 1000 लव कपल्स पर यह शौध किया हैं जिसमें 500 लव कपल्स ऐसे थे जो रात में दूर दूर सोते थे और वहीँ अन्य 500 ऐसे लोग थे जो रात में एक दुसरे से चिपक कर सोते थे.
वहीँ इस रिसर्च में ये पाया गया की जो कपल एक दुसरे के साथ चिपक कर सोते थे वे मानसिक और शारीरिक रूप से काफी ज्यादा फिट थे लेकिन वहीँ जो कपल एक दुसरे से अलग या दूर होकर सोते थे उनके साथ शारीरिक और मानसिक परेशानी बनी रहती थी |इस रिसर्च से इस बात का खुलासा हुआ की पार्टनर के साथ चिपक कर सोने से काफी ज्यादा लाभ होता है हमारे स्वास्थ सम्बन्धित जो आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले है…
आइये जानते है कौन से है वो लाभ जो हमे पार्टनर के साथ चिपक कर सोने से होता है
रात में जो लोग अपने पार्टनर से चिपक कर सोते हैं उन्हें कभी भी अकेलापन महसूस नहीं होता |साथ ही में यह भी माना जाता है के अकेले सोने वाले लोगन की तुलना में किसी के साथ सोने वाले लोगों की उम्र लंबी होती है।
नींद न आने की परेशानी है का भी यह अच्छा उपाय है के आप अपने पार्टनर के करीब होकर सोये क्योंकि इससे आपको अच्छी नींद आएगी और आपकी नींद ना आने वाली समस्या भी दूर हो जाएगी |
शोध के मुताबिक , अगर आप किसी को गले लगाते है तो इससे आपकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है इसीलिए रात में अपने पार्टनर को गले लगा कर सोएं।इसी के साथ ही एक दुसरे से गले लग कर सोने वाले लोगो को सिरदर्द की शिकायत नहीं रहती क्योंकि रात में पार्टनर के साथ चिपक कर सोने से दिमाग रात भर शांत रहता हैं और सुबह उठने पर उन्हें सिरदर्द नहीं होता हैं.
रात में पार्टनर के साथ चिपक कर सोने से दिन की थकान और तनाव जोश और स्फूर्ति में बदल जीसके वजह से आप काफी अच्छा महसूस करते है |
पार्टनर के साथ चिपककर सोते है तो इससे आपके शरीर में गर्मी पैदा होती है जिसके कारण आपका ब्लड सर्कुलेशन काफी अच्छा रहता है और आपका मन उत्तेजित रहता है | क्योकि पार्टनर के साथ चिपककर सोने से शरीर में गर्मी पैदा होती है और उसकी वजह से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है।
शोध के अनुसार पाया गया है की रात में पार्टनर के साथ चिपककर सोने से इन्सान की सोचने और चीजें याद रखने की क्षमता भी बढ़ती है।