अभिनेता व निर्माता जैकी भागनानी ने अस्वास्थ्यकर व हानिकारक भोजन से 2017 में दूर रहने का संकल्प लिया है और उन्होंने कहा कि वह पर्यावरण को भी साफ रखने की पूरी कोशिश करेंगे।
जैकी ने नए फिटनेस वीडियो ‘कसरत’ को लांच किया है जो बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के स्कूलों में दिखाया जाएगा। उन्होंेने ट्विटर पर इस साल के लिए अपने फिटनेस लक्ष्य को साझा किया है। 
उन्होंने अपनी शानदार बॉडी दिखाने वाली एक तस्वीर को भी पोस्ट किया है। 
जैकी ने ट्वीट किया, “यहां पहुंचने में 10 साल लग गए। इस साल स्वस्थ अहार लेने के साथ पर्यावरण साफ रखने का प्रयास करूंगा।”
जैकी उम्मीद करते हैं कि बतौर निर्माता उनकी पहली फिल्म ‘सरबजीत’ ऑस्कर की दौड़ में और आगे जाएगी। 89वें ऑस्कर अवॉर्ड के लिए यह फिल्म सवश्रेष्ठ पिक्चर की श्रेणी में 336 फिल्मों के साथ रेस में शामिल है। 
उमंग कुमार निर्देशित यह फिल्म सरबजीत के जीवन पर आधारित है, जो गलती से भारतीय सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गया था। वहां उसे जासूसी करने का आरोपी माना गया और मंौत की सजा सुनाई गई । अप्रैल 2013 में उसके साथी कैदियों ने उस पर आत्मघाती हमला कर दिया और कुछ दिनों बाद उसकी मौत हो गई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal