बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज पिछले दिनों जीक्यू अवॉर्ड में बहुत ही प्रिटी लुक में नजर आईं. इस इवेंट में जैकलीन का सिल्वर गॉउन लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. जैकलीन ने भी अपने इस अंदाज की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं लेकिन एक्ट्रेस के फैंस का उनका ये लुक पसंद नहीं आ रहा है. जैकलीन की फोटोज पर कुछ यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा कि शरीर दिखाने वाले कपड़े पहनने से कुछ नहीं होता, पुरानी एक्ट्रेसेज को देखो वो आज भी कितनी ग्रेसफुल लगती हैं. वहीं एक यूजर का कहना था कि बॉलीवुड की आज के जमाने की एक्ट्रेसेज वलगैरिटी फैला रही हैं इन्हें जिस्म दिखाने के अलावा कुछ नहीं आता. इसी फोटो में कुछ फैंस ने जैकलीन को ब्यूटीफुल और प्रिटी भी बताया है.
जैकलीन धर्मा प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘ड्राइव’ पिछले साल दो मार्च को रिलीज होने वाली थी लेकिन इसके बाद एक घोषणा में इसकी रिलीज को सात सितम्बर, 2018 के लिए टाल दिया गया. 
बता दें कि जैकलीन इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आएंगी. 
कुछ दिन पहले करण जौहर ने ट्वीट किया था कि रेस के लिए तैयार. आपसे 28 जून, 2019 को सिनेमा में मुलाकात होगी. 
वहीं सुशांत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब आप इस फिल्म को देखने जाओगे, तो आपको समझ आएगा कि आगे क्या होने वाला है?
वहीं सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किक 2’ में फीमेल लीड रोल में जैकलीन की जगह दिशा पटानी की एंट्री हो गई है. बता दें कि ‘किक’ साल 2014 की हिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज लीड रोल में नजर आए थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal