मुंबई। वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में देश की प्रमुख एयरलाइंस कंपनी जेटएयरवेज का मुनाफा 91 फीसदी घट गया है। इस दौरान कंपनी को 49.63 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ जबकि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 549 करोड़ रुपए रहा था।
कंपनी का कहना है कि अदर इनकम कम होने से मुनाफा प्रभावित हुआ है। दूसरी तिमाही में जेट एयरवेज की अदर इनकम 59 फीसदी गिरकर 131.57 करोड़ रुपए रही है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी में आय 319.58 करोड़ रुपए रही थी। इस दौरान जेट एयरवेज की बिक्री भी 5772.79 करोड़ से घटकर 5758.18 करोड़ रुपए रही।